सूरजपुर। छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत सूरजपुर ब्लॉक के शासकीय बालक प्राथमिक शाला रामनगर में शिक्षकों, बच्चों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती मनाई गई.इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चोला बाई व् उपस्थित लोगों ने गाँधी जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किया. जिसके बाद स्कूल के शिक्षक मनोज कुशवाहा द्वारा चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराते हुए शपथ ग्रहण कराया गया. और स्वच्छता हेतु संकल्प, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. व् गांधीजी के सपनो का भारत बनाने में अपील भी की, जिससे देश स्वच्छ सुदृण व् स्वस्थ बन सके. इस बिच वरिष्ठ बुजुर्ग पातरसाय ने गाँधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की पहले और अब में बहुत अंतर है.
इस कार्यक्रम में नवाचारी शिक्षक मनोज कुशवाहा ने वहां उपस्थित बुजुर्गों को सम्मान स्वरुप भेंट किये. तथा मोहल्ले के बड़े बुजुर्ग जो शारीरिक अक्षमता के कारण नहीं पहुँच सके उनको उनके घर में जाकर गर्म कपडे भेंट किये.
इस कार्यक्रम के दौरान पातरसाय, फूलकुंवर, गेदू सिंह, दशमेत, सारथि काकी, चोला बाई, शांति गिरी, रानी गिरी, माया गिरी, रातो बाई, राधिका सिंह, बीरेंद्र गिरी, बंसू प्रजापति, शिक्षक देवशरण राम, उमा जायसवाल उपस्थित थे.