सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र 45 से बढ़ कर कई नए वार्ड बनाए जा रहे हैं। नगर निगम में बढे हुए वार्डो का नामकरण सिंगरौली के लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों- समाजसेवियों के नाम से किया जाए उक्त माग अमित द्विवेदी (प्रदेश सचिव) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर सिंगरौली-आयुक्त नपानि को पत्र लिख कर अनुरोध किया है जिनमें प्रमुख रूप से स्वर्गीय श्री जगन्नाथ सिंह (पूर्व मंत्री), स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह (पूर्व मंत्री),स्वर्गीय पंडित श्याम कार्तिक दुबे (पूर्व विधायक), स्वर्गीय श्री रामचरित्र (पूर्व विधायक) ,स्वर्गीय जगवा देवी (पूर्व विधायक) एवं स्वर्गीय श्री भगवानदास शाह(पूर्व साडा चेयरमैन) के नाम से वार्ड बनाए जाएं, सिंगरौली जिले के लिए इन महापुरुषों ने सिंगरौली के विकास में अपना अहम भूमिका निभाई है श्री द्विवेदी ने कहा कि जिन सिंगरौली के महापुरुष के कारण कालापानी कहे जाने वाला सिंगरौली को आज देश व प्रदेश में पहचान मिली हो उन नेताओ के नाम से वार्डो का नाम रखना अतिआवश्यक है