दुद्धी। आज धनतेरस की अवसर पर बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही।बर्तन दुकानों पर दोपहर बाद से ही चहल पहल देखने को मिली जो रात्रि के 12 बजे तक गुलजार रही।आज के दिन क़स्बे के सभी आभूषण के दुकानों ,नगर स्थित हीरो शोरूम, होण्डा शोरूम, महिंद्रा शोरूम, के साथ फर्नीचर दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की।दुकानों को दुकानदारों ने सजा कर रखा और ग्राहकों को आकर्षित करने का हर संभव प्रयास किया वकई तरह के छूट भी दिए गए।दुद्धी टाउन क्लब क्रिकेट मैदान पर अतिशबाजी व पटाखों के दुकान आज से सज गई है। पटाखों में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भाव में तेजी देखने को मिली।