नवरात्रि के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन





दुद्धी सोनभद्र  मैं नवरात्र के शुभ अवसर माता के भक्तों ने  भव्य भंडारे का आयोजन अघोर सेवा सदन दुर्गा मंदिर मैं किया मिली जानकारी के अनुसार आज माता रानी  अष्टमी पर  मैया के भक्तों ने  एक भंडारे का आयोजन किया बताते चलें कि कलकली बहरा रामनगर आज विजयदशमी व दुर्गा पूजा को लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगर कलकली बहरा  अघोर सेवा सदन दुर्गा मंदिर में नवरात्रि दुर्गा पूजा को लेकर भव्य भंडारे का आयोजन आश्रम के साधु भक्तों  द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें 500 से ज्यादा भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर  किया और माता के जयकारे लगाएं सभी भक्तगण प्रसाद पाकर बहुत प्रसन्न हुए।।