शिवसेना सोनभद्र जिला इकाई द्वारा महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई




शक्तिनगर।सोनभद्र

शिवसेना जिला इकाई द्वारा आज महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शक्तिनगर शिवसेना टीम द्वारा माल्यार्पण कर उनके विचारों को सभी को बताया गया और उनके जीवन को प्रेरणा वर्तमान कर कार्य करने को कहा गया और लोगों में मिठाइयां भी बांटी गई।

  हर्षोल्लास के साथ शिवसैनिकों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति को दर्शाया।
 जिसमें जिला सचिव प्रिंस राय जिला महासचिव आलोक पांडे जिला उपाध्यक्ष संदीप द्विवेदी नगर अध्यक्ष शिवम मिश्रा आशीष सिंह विवेक त्रिपाठी 
व नगर उपाध्यक्ष आदित्य सोनी अाकाश गौतम का मुख्य सहयोग रहा।
 इस मौके पर रवि राठौर, राजन प्रजापति , माइकल प्रजापति, राहुल चौबे , स्नेहल श्रीवास्तव ,
युवा नेता पप्पू गिरी  आदि उपस्थित रहे ।