मशहूर मल्लाह जमुना की मौत से इलाका गमगीन



महुली। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हीराचक गांव निवासी व कनहर घाट के मशहूर मल्लाह रहे जमुना भुइंया(78वर्ष)की रविवार को देर शाम मौत हो गई।दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर ब्रीज निर्माण के पहले लगभग चार दशक तक कनहर घाट पर मशहूर मल्लाह के रूप में ख्याति अर्जित करने वाले जमुना की मौत से क्षेत्रवासी दुखी हो गये हैं।कनहर घाट पर बाढ़ के दौरान कई मौकों पर अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले जमुना की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से क्षेत्रवासी दुखी हो गये हैं।