बदायूं, कछला-- गंगा एक्सपीडिशन टीम ने कछला घाट पर पहुंचकर गंगा सफाई व्यवस्था देखी और वृक्षारोपण की भी जानकारी ली वही टीम के पहुंचने पर बदायूं प्रशासन और समाज सेवी संगठन भी उपस्थित रहे भव्य कार्यक्रम काव्य पाठ और गंगा के विषय में गंगा सेवक स्वामी त्रिदंडी महाराज ने अपने उद्बोधन में विस्तार से मां गंगा के महत्व पर प्रकाश डाला बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य जिलाधिकारी कुमार प्रशांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन उपस्थित रहा सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष एक्सपीडिशन दल के कार्यकारी निदेशक राजीव किशोर बिग कमांडर परमवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही बदायूं के समाजसेवी संगठनों द्वारा भव्य काव्य पाठ और गंगा महत्व पर प्रकाश डाला सीमा चौहान गंगा सामग्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा का पाठ किया गया
एनडीआरएफ 11 बटालियन बनारस के आर पी भारती विनीत कुमार जितेंद्र सिंह सहित 10 अन्य टीम भी स्वच्छता अभियान नमामि गंगे में शामिल थी उन्होंने कहा की मां गंगा को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और बढ़ते हुए प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए वृक्षारोपण भी बहुत जरूरी है जीवन के लिए जल वृक्ष बहुत ही आवश्यक हैं इनका संचय करना हम सभी का दायित्व है मां गंगा को स्वच्छ बनाना ही नमामि गंगे और हम सभी का दायित्व बनता है कि इस ओर जन जागरण कर हर व्यक्ति को इसके महत्व को बताना चाहिए भव्य कार्यक्रम के बाद महा आरती का आयोजन किया गया जो यहां पर पूर्व में तैनात रहे जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कछला गंगा मां भागीरथी के तट पर बनारस और हरिद्वार की तरह रात दिन गंगा आरती शुरू कराई थी उनके स्थानांतरण के बाद जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का पहला दिन था आज इसलिए गंगा आरती का कार्यक्रम और भव्य हुआ इस अवसर पर दीप्ति बी श्री हरि सर पल्ली राष्ट्रीय वन जीव संस्थान देहरादून के सदस्य इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च लखनऊ के सदस्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्वच्छता गंगा मिशन के सदस्य सहित अन्य गंगा स्वच्छता अभियान नमामि गंगे मैं सहयोग करने वाले जिला प्रशासन गंगा समग्र ब अशोक तोमर बलवीर सिंह अजय तोमर कोतवाल उझानी एसडीएम तहसीलदार सदर बदायूं राजन मेहंदी रत्ता किशन चंद शर्मा भारी संख्या में कालेजों के विद्यार्थी उपस्थित रहे
गोविंद राणा बदायूं