ग्रेटर नोएडा के बीटा टू कोतवाली क्षेत्र एरिया स्थित मित्रा सोसाइटी में हुई रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या के बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है इसके साथ ही एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने नई मंडी के चौकी इंचार्ज राजीव कौशिक को निलंबित कर दिया है रागिनी गायिका सुषमा की हत्या से पहले 19 अगस्त को उस पर बुलंदशहर में भी एक हमला हुआ था जिस हमले की जांच इंस्पेक्टर राजीव कर रहे थे जिसमें वह नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाए थे जिससे नाराज एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित किया है वही लोगो का कहना है कि गायिका की हत्या करने वाले बदमाश घटना से पहले करीब 20 मिनट पहले मित्रा सोसाइटी में आकर छिप गए थे बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था इसके बावजूद भी दोनों आरोपित सीसीटीवी कैमरे में साफ देखे जा सकते हैं पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा और सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा बताते चलें कि मूल रूप से जहांगीरपुर कस्बे की रहने वाली रागिनी गायक सुषमा 4 साल पहले अपने पति से तलाक लेकर अलग रह रही थी और वह राजेंद्र भाटी नाम के व्यक्ति के साथ मित्रा सोसाइटी में लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी बीते 19 अगस्त को उन पर बुलंदशहर में हुए हमले की जांच की स्थिति जानने के लिए वह मंगलवार को बुलंदशहर गई थी