लखनऊ में विकास की पोल खोलती गड्ढा युक्त सड़कें





राजधानी लखनऊ में अमेरिका से भी अच्छी है सड़कें जिन पर चलने के लिए जनता है परेशान वही आपको बताते चलते हैं कि मामला राजधानी के लखनऊ से जुड़ा हुआ है ऐसा लखनऊ में कोई गली कोई मोहल्ला नहीं बचा है जिनमें दो 2 फीट के गड्ढे ना हो और पानी ना भरा हो ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला आदिल नगर में टेढ़ी पुलिया के पास सूर्या हॉस्पिटल से आने जाने वाले मरीजों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है  और गली में गांठ के बराबर भरा रहता है पानी वहीं विकास कार्यों की बात करें तो शहर में जनता का मानना है कि एक पैसे का विकास नहीं हुआ है जिसका जीता जागता साबुत यह तस्वीर  बयां कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार ने कुर्सी संभालते प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने की दावा कर रहे थे लेकिन आज भी कुछ ऐसे जगह और ऐसी सड़क है जहां पर विकास नाम का कोई कार्य नहीं हुआ है विभाग के आला अधिकारी बिल्कुल हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं उनको दिखाई सब पड़ता है लेकिन कोई विकास का कार्य करने को राजी नहीं है