सोनभद्रआज सोनांचल नव निर्माण समिति सोंनभद्र के तत्त्वाधान में नगर स्थित संस्था के कार्यालय पर सत्य, अहिंसा,दया,धर्म का मार्ग दिखाने वाले और भारत की आजादी में तन,मन,धन न्यौछावर करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी एवम ईमानदारी,सादगी और अदम्य साहस के प्रतीक जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने की और संचालन संस्था के महामंत्री अनुराग मिश्र ने किया।कार्यक्रम में हिमांशु मिश्रा, प्रदीप धर द्विवेदी, दीपक सिंह, विजय कुमार, भोला ओझा, बच्चा चौबे, अनिल मिश्र, नीलेश मिश्र, श्रेया मिश्र, सात्विक मिश्र पायल आदि तमाम लोग उपस्थित थे। कुछ यादगार पल।