( दुद्धी सोनभद्र )आज ग्राम प्रधान नौडीहा ने दुद्धी थाने में लिखित तहरीर दी की नौडीहा ग्राम में एक पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ है मौके पर पर तत्काल दुद्धी पुलिस पहुंचकर देखी तो यह पता चला कि एक व्यक्ति पुलिया के नीचे पेट के बल गिरा पड़ा हुआ है जिसकी मृत्यु हो चुकी थी जानकारी पर यह ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम राजेश कहार पुत्र शंकर कहार उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम नधिरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र का निवासी है इसके माता-पिता की कई वर्ष पूर्व में हो चुकी थी। यह भी पता चला कि युवक की शादी भी नहीं हुई है।और जो अपने मामा शिवप्रसाद कहार पुत्र जमुना कहार निवासी ग्राम नौडीहा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के यहां रहा करता था । और युवक के वारे में बताया कि वे अत्यधिक शराब का सेवन करने की आशंका जताई जा रही है कि संभवत इस युवक की मृत्यु नशे की हालत में पुलिया से नीचे गिरने से हुई है या होने को लेकर पुलिस के तरफ से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है लेकिन वास्तविक कारणों के जानने हेतु पंचनामा कर शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु दुधी भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही के लिए जांच में जुट गई ।।
नौडीहा में युवक का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
( दुद्धी सोनभद्र )आज ग्राम प्रधान नौडीहा ने दुद्धी थाने में लिखित तहरीर दी की नौडीहा ग्राम में एक पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ है मौके पर पर तत्काल दुद्धी पुलिस पहुंचकर देखी तो यह पता चला कि एक व्यक्ति पुलिया के नीचे पेट के बल गिरा पड़ा हुआ है जिसकी मृत्यु हो चुकी थी जानकारी पर यह ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम राजेश कहार पुत्र शंकर कहार उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम नधिरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र का निवासी है इसके माता-पिता की कई वर्ष पूर्व में हो चुकी थी। यह भी पता चला कि युवक की शादी भी नहीं हुई है।और जो अपने मामा शिवप्रसाद कहार पुत्र जमुना कहार निवासी ग्राम नौडीहा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के यहां रहा करता था । और युवक के वारे में बताया कि वे अत्यधिक शराब का सेवन करने की आशंका जताई जा रही है कि संभवत इस युवक की मृत्यु नशे की हालत में पुलिया से नीचे गिरने से हुई है या होने को लेकर पुलिस के तरफ से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है लेकिन वास्तविक कारणों के जानने हेतु पंचनामा कर शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु दुधी भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही के लिए जांच में जुट गई ।।