नोएडा में भारत जागरूक नागरिक संगठन ने छठ पूजा की तैयारियों को लेकर ओएसडी से की मुलाकात


आज भारत जागरूक नागरिक संगठन यमुना तट ओखला विराज नोएडा साइड में छठ पूजा सेवा समिति नोएडा द्वारा आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम हेतु साफ सफाई बिजली सुरक्षा मेडिकल इमरजेंसी जल आदि प्रबंध हेतु नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी जी से मिल मिलकर मुद्दों को उठायाl संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि रितु माहेश्वरी जी ने तुरंत मुद्दे को सुनकर ओएसडी अविनाश त्रिपाठी को फोन कर सारी व्यवस्थाओं को बनाने के लिए कहा  इसके बाद हम लोग को ओएसडी जी से मिले उनका रवैया सहयोग पूर्ण रहाlउन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बात कर व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कहीl उन्होंने कहा आप निश्चिंत होकर जाएं और कार्यक्रम की तैयारी करें सारी व्यवस्थाएं हो जाएंगीl आज के प्रतिनिधिमंडल में शैलेंद्र वर्णवाल सुजीत केसरी, अविनाश सिंह ,राजेश सिंह मोहित केसरी एवं संतोष केसरी उपस्थित थे