नोएडा के सदरपुर सोम बाजार के पथ विक्रेताओं ने सभा कर किया एक कमेटी का गठन





नोएडा, विक्रेताओं की समस्याओं और उनके मुद्दों पर मजदूर संगठन सीटू द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत बुधवार 2 अक्टूबर 2019 को सदरपुर सैक्टर-45 नोएडा सोम बाजार के रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों की आमसभा सेक्टर 45 नोएडा पार्क में हुई आम सभा को सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, भरत डेंजर, मदन प्रसाद, उर्मिला चौधरी, पूनम देवी, रामस्वारथ, लता सिंह, ने संबोधित करते हुए रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों के उत्पीड़न और पथ विक्रेता अधिनियम के तहत मिले हक अधिकारों को रेखांकित किया और कहा कि उनका संघर्ष सभी पथ विक्रेताओं को जब तक उनका हक नहीं मिलता है जारी रहेगा।
 सदरपुर सोम बाजार के रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने सीटू की सदस्यता लेकर अपनी कमेटी का चुनाव किया जिसमें रीता कर्दम- अध्यक्ष, राजा व चंदर सिंह- उपाध्यक्ष, राम भोली- सचिव, संदीप व  राजू मास्टर प्रजापति- सह सचिव, शेर सिंह प्रजापति- कोषाध्यक्ष, रेशमा- सह कोषाध्यक्ष, पुष्पा व  सीमा कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
गंगेश्वर दत्त शर्मा
 जिला अध्यक्ष सीटू