जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों को संगिनी महिला समिति ने दिए त्योहारों के उपहार







सिंगरौली आगामी दशहरे एवं दिवाली के त्यौहारों के मद्देनजर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दुधीचुआ क्षेत्र की संगिनी महिला समिति ने शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला, बैगा बस्ती में जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओ को उपहार दिए। संगिनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरन कुमार के नेतृत्व में समिति की सदस्याओं ने बच्चों एवं महिलाओं को उपहार स्वरूप कपड़े एवं पौष्टिक नाश्ते के पैकेट दिए। कार्यक्रम के आयोजन से शासकीय प्राथमिक शाला, बैगा बस्ती के 27 जरूरतमंद बच्चे और कागज के थैले बनाने के उद्देश्य से हाल ही में संगिनी महिला समिति द्वारा बनाए गए स्वयं सहायता समूह की 11 सदस्याएं लाभान्वित हुईं।

श्रीमती किरन कुमार ने सभी बच्चों एवं महिलाओं को आगामी दशहरा एवं दीपावली पर्वों की अग्रिम शुभकामनाए दीं। साथ ही, उन्होंने महिलाओ द्वारा कागज़ के ठोंगे बनाने के संगठित प्रयास की सराहना करते हुए उनकी आर्थिक आज़ादी एवं आत्मनिर्भरता की कामना की।

कार्यक्रम के आयोजन में संगिनी महिला समिति की श्रीमती आरती झा, श्रीमती प्रीति चोपड़ा, श्रीमती तरन्नुम खान, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती छंदा लाहा, श्रीमती मंजू सिंह एवं श्रीमती नीलम श्रीवास्तव ने सहयोग दिया।