नोएडा में जन जागरण अभियान के तहत गंगेश्वर शर्मा ने संबोधित कई नुक्कड़ सभाएं




नोएडा 15 अक्टूबर 2019, आर्थिक मंदी व बढंती बेरोजगारी के खिलाफ  सी पी आई(एम)गौतमबुध्दनगर  द्वारा पूरे जिले में चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा,  मदन प्रसाद, भरत डेजर ने कहा कि  मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों ने देश को भयंकर आर्थिक मंदी की दलदल में फंसा दिया है जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं औऱ मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है,देश की तमाम पार्टियां सी बी आई और ई डी के डर से मौन धारण किये हुए हैं,ऐसी विकट परिस्थितियों में देश की वामपंथी पार्टियों ने जनता की आवाज उठाने व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए 16/10/2019 को संसद के सामने विशाल प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।तथा नोएडा में भी जलूश निकाला जायेगा जिसकी तैयारी में गौतमबुध्दनगर  में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है,इसी के तहत नोएडा क्षेत्र में कई जगह  माकपा कार्यकर्ताओं ने पर्चा बांटा और नुक्कड़ मीटिंग किया।          
मदन प्रसाद