लखनऊ में चालकों परिचालकों का दीपदान महत्त्व प्रोग्राम सम्पन्न



लखनऊ,ऊत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर राजशेखर के कर कमलों द्वारा   आलमबाग बस टर्मिनस पर दीप दान महोत्सव  का आयोजन हुआ।जिसमें चालको/परिचालकों सहित उनके परिवार को दीपावली पर्व के अवसर पे एक किट दीप दान मिठाई पैकेट के साथ डॉ०राजेशखर ने उनका सम्मान करते हुए दिया इस अवसर प प्रदेश सभी डिपो के चालकों/परिचालकों के परिवारों की टीम लेकर रीजन के आर०एम० व एआरएम अच्छी सेवा देने वालो को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
दीप दान कार्यक्रम में उ०प्र०राज्य सड़क परिवहन निगम के छोटे बड़े अधिकारी भी उपस्थित थे।