लखनऊ,ऊत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर राजशेखर के कर कमलों द्वारा आलमबाग बस टर्मिनस पर दीप दान महोत्सव का आयोजन हुआ।जिसमें चालको/परिचालकों सहित उनके परिवार को दीपावली पर्व के अवसर पे एक किट दीप दान मिठाई पैकेट के साथ डॉ०राजेशखर ने उनका सम्मान करते हुए दिया इस अवसर प प्रदेश सभी डिपो के चालकों/परिचालकों के परिवारों की टीम लेकर रीजन के आर०एम० व एआरएम अच्छी सेवा देने वालो को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
दीप दान कार्यक्रम में उ०प्र०राज्य सड़क परिवहन निगम के छोटे बड़े अधिकारी भी उपस्थित थे।