गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट*
आज नाबार्ड बैंक लखनऊ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यकर्त्ता क्षमता विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।प्रशिक्षकों ने शिविर में वाटरशेड व बाड़ी के तकनीक के बारे में बताया और फिल्ड में लेजाकर दिखाया।कार्यक्रम के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि अश्रम की मुखिया शुभा प्रेम ने कहा कि कही न कही हम सभी चाहते है कि किसानों का आय बढ़े और आय बढ़ाने भी चाहिए लेकिन हमें स्वावलंबन जीवन पर ध्यान देना होगा।पहले अपने घर में खाने के लिए पर्याप्त सामग्री रख कर की हमे पास के बाजार में अपने सामान को बेचना चाहिए।यही सोच हमे लोगो तक पहुचान होगा।तत्पश्चात उन्होंने अपने अनुभव में गुलालिडीह केंद्र पर हुए जल संरक्षण और बागवानी की बात बताई।तत्पश्चात प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन व प्रशिक्षण का संयोजन चन्दन शुक्ला ने किया।