रिपोर्ट रामा नन्द तिवारी संत कबीर नगर
संतकबीर नगर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा मेहदावल बाईपास के सभी वाहन चालकों को निर्देशित किया की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाये रखने के सभी वाहन चालक अपना सहयोग दें।
सड़क के पटरियों पर अतिक्रमण करने वालें सभी ठेलों दुकानदारों को सक्त हिदायत दिया गया कि सड़क के पटरियों पर किसी प्रकार के ठेले नही लगाये जायेगें। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने नगरपालिका ई ओ बीना सिंह व नगरपालिका टैक्सी स्टैड के ठेकेदार को सक्त चेतावनी हुए कहा कि सड़क पर किसी भी ठेले व बेतरतीब बाहनों कों नही खड़ा किया जायेगा।
टैक्सी के लिए नगरपालिका व ठेकेदार स्थाई जगह की व्यवस्था करें इसके लिये कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यातायात की बेहतर व्यवस्था में यदि किसी प्रकार की समस्या आयेगी तो उसे क्षम्य नही किया जायेगा।
आम जन मानस के आवागमन की बेहतर सुविधा के लिए निरन्तर प्रयास यातायात प्रभारी द्वारा किया जा रहा है। उन्होने यातायात को सदैव और बेहतर बनाये रखने के लिए अपील किया।
इस दौरान यातायात निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी, गोलाबाजार चौकी प्रभारी अनरूध सिंह, तामेश्वर नाथ अजय राय, संदीप सिंह, अजय यादव, अनिल शर्मा, कृष्णानन्द पाण्डेय सहित पुलिस विभाग के लोग मौजुद रहे