करंट लगने से युवक अचेत दुद्धी अस्पताल में भर्ती



दुद्धी,सोनभद्र/ दुद्धी कस्बे के वार्ड नंबर 7 मंडी समिति के पास रहने वाले प्रियांशु उम्र 22 वर्ष पुत्र स्व विनोद अंजाना की करेंट लगने से हालत गम्भीर । परिजन युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुँचे जहाँ इलाज चल रहा है। बताते चले की युवक अपने घर के बगल में अंतु सेठ के यहाँ गोदाम में काम कर रहा था जिस दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी स्तिथि गम्भीर हो गयी है । इलाज जारी है।