बंगाल निवासी मां के भक्तों ने मां काली का किया गुणगान।tap news india



रिपोर्ट रामा नन्द तिवारी सरिता बिहार*
बंगाल भक्तों के द्वारा काली मां का पूजा भक्तों के द्वारा किया जा रहा है यह प्रथा सदियों पुरानी है और इनकी मान्यता बहुत-बहुत बंगाल में मानी जाती है जोकि दिल्ली में अन्य जिलों में अन्य देशों में जहां भी बंगाल के लोग रहते हैं वह इस प्रथा को निभाते रहते हैं इस प्रथा को अपने हद तक समय निकालकर काली मां को पूजा करते हैं और खिचड़ी के प्रचार का भंडारा लगाते हैं इसी प्रकार दिल्ली में न्यू प्रियंका का मदनपुर खादर सरिता विहार में कई मंदिर और कई काली मां जी का मूर्ति का स्थापना किया गया भक्तों के द्वारा जोकि भव्य स्वागत के द्वारा देखने को मिल रहा है और भक्तों का भी जमावड़ा दें इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं इस परंपरा को निभाने के लिए काफी भक्तजन इकट्ठा रहत नजर आते हैं प्रथा को देखने के लिए और भी कई अनेकों भक्त देखते हैं कि यह जहां भी रहते हैं यह अपनी बंगाल की प्रथा को भूलना नहीं चाहते हो ना भूलने देते हैं उस प्रथा को अपनाते रहते हैं आज हम बात कर रहे हैं मदनपुर खादर न्यू प्रियंका के सरिता विहार में हमने पहुंचे और काफी मूर्तियों का स्थापित किया हुआ देखा काफी भक्तजन अनेकों विधि से पूजा करते नजर आए उन्होंने बताया कि हमारी बहुत बड़ी परंपरा रही है हम निभाते रहेंगे 15 साल हो गए इन लोगों पर भक्तजन इकट्ठा करके अपने ही कुछ लोगों ने तो मंदिर का भी स्थापन कर चुके हैं धीरे-धीरे हर साल उसको बढ़ाने में लगे हुए हैं भक्तों के द्वारा चंदा इकट्ठा करके पुजा करते रहते हैं
 जैसे  प्रभात शिकारी मोंटू लाल शंकर मंडल अमित ठोकन सूरज रवि मोरिया सनथपुर पोषातो प्रमानीक बमकीम दलाऊ मनोज मिहिर विश्वास अमल देवभूमि निखिल दीपक भुइयां आदि मौजूद थे