भैंस नहीं लेने दे रही है बिजली विभाग वालों को मीटर रीडिंग



गुजरात के बिजली विभाग की ओर से एक उपभोक्ता को भेजा गया नोटिस इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को नोटिस भेजकर कहा है कि उसकी भैंस मीटर रीडिंग नहीं लेने दे रही है और जब बिजली विभाग की टीम उनके घर मीटर रीडिंग लेने पहुंचती है तो भैंस उन पर हमला बोल देती है विभाग ने उपभोक्ता से आवेदन देकर बिजली का मीटर किसी और जगह पर लगवाने को कहा है उधर उपभोक्ता का कहना है कि उसके यहां तो 2 महीने से बिजली आपूर्ति ही नहीं हो रही है मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी गत दिनों पंचमहल जिले के सेमलिया गांव निवासी सरिता बाड़िया के घर बिजली मीटर की रीडिंग लेने गए थे बाद में उन्होंने सरिता को एक नोटिस भेजकर बताया कि उनकी भैंस मीटर की रीडिंग नहीं लेने देती है जब भी उनकी टीम मीटिंग लेने पहुंचती है तो वहां भैंस उन को मारने के लिए दौड़ती है गोधरा सर्जिकल के इंजीनियर राकेश चंदेल ने बताया कि सरिता को नोटिस भेजकर  मीटर को दूसरी जगह लगाने को कहा गया है अगर वह चाहे तो विभाग को अर्जी देकर मीटर को वहां से हटवा कर दूसरी जगह लगवा सकती हैं जहां भैंस को बांधा जाता है  वहां से मीटर हटवा ले उधर उपभोक्ता का कहना है कि उसकी भैंस ने कभी किसी पर हमला नहीं किया है।