सिंगरौली (बैढ़न) रिलायंस कि सासन परियोजना प्रबंधन के मनमाने रवैए एवं जिला प्रशासन कि मूकदर्शिता के विरोध में विस्थापितों का धरना प्रदर्शन जारी है बीते 3 अक्टूबर से चल रहे धरना प्रदर्शन में बीते सोमवार से भूख हड़ताल शुरू हो गई है विश्थापितों कि मांगों को लेकर भाजपा कांग्रेस बसपा शिवसेना आम आदमी पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर के विस्थापितों का समर्थन करते हुए रिलायंस के सासन पावर प्रबंधन के विरोध में अपनी तर्कसंगत बातें रखी वक्ताओं ने विस्थापित परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधन कि नीति अत्यंत दमनकारी है विस्थापितों को झूठे सपने दिखा कर उनकी पुश्तैनी जमीने खेत खलिहान औने पौने दाम पर लेकर अब उनके भाग्य पर छोड़ दिया गया है इस हालत में जिला प्रशासन एवं कंपनी प्रबंधन को वाजिब हक देना पड़ेगा धरना स्थल पर रामसिरोमणि शाहवाल रेनू शाह अशोक शाह रामनिवास शाह राधिका वर्मा सुरेश शाहवाल बसपा संजय नामदेव रामदयाल पांडे प्रवीण सिंह चौहान अजय सिंह डब्बू ने मौके पर पहुंचकर अपनी बातें रखी वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संदीप साहब रूप नारायण सिंह निरंतर आंदोलन के नेतृत्व में जुटे हुए हैं ।
माँगे नही हुई पूरी तो करेंगे उग्र आन्दोलन - संदीप शाह*
मुलभूत सुविधाएं व रोजगार के सवाल पर लामबंद हुये 6 गांवों के विस्थापितों के आन्दोलन धरना प्रदर्शन का आज आठवें दिन शांतिपूर्ण ढंग से जारी है अपने संबोधन में विस्थापितों के आन्दोलन के समर्थन में आये आप नेता संदीप शाह ने कहा कि कंपनी प्रबंधन समय रहते हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो उग्र आंदोलन के लिए विश्थापितों को विवस होना पड़ेगा