लाखों के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार एक फरार




मिर्जापुर ।*
7लाख के गाजे के साथ 2 तस्कर को राजीव मिश्रा और स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार।मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियो के सुरागरसी मे चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा सहित स्वाट/ सर्विलांस की टीम लगी हुइ थी के तभी बजरिये मुखबिर के द्वारा राजीव मिश्रा को सूचना मिला के जमुई बाजार के पास नरायनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर इनोवा क्रिस्टा से गाजा तस्कर आने वाला है।

आनन फानन मे टीम गठित कर उक्त जगह दबिश देकर इनोवा क्रिस्टा (Up 65 ft 3939) मे 4 बोरो में लदा 120 किलो गाजा बरामद किया गया।2 आरोपी का नाम कंचन पटेल पुत्र काशीनाथ पटेल निवासी शाहूपुरी चांदीतारा अलीनगर चन्दौली, संतोष सोनकर पुत्र प्यारेलाल निवासी शाहूपुरी चांदीतारा अलीनगर चन्दौली है।1 व्यक्ति गाड़ी से निकल भाग गया।पकडे गये गाजा तस्कर को 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाइ का चालान कर दिया गया है।

राजीव मिश्रा ने बताया के अभियुक्तगण से गांजा के सम्बन्ध में पूछने पर बताया गया कि हम लोग जगदलपुर शहर, छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर वाराणसी होते हुए राबर्टसगंज, सोनभद्र बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गये। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि करीब 4-5 माह से इस धन्धे में है।जिसको बेचना था उसका नाम सुभाष वर्मा जानता है।

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय ने 5000 का पुरस्कार दिया