लखनऊ
ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में कल 9 बजे होगा रावण दहन।पाकिस्तानी आतंकवाद और प्लास्टिक बैन की थीम पर जलेगा विशालकाय 121 फिट रावण।रावण के साथ कुम्भकर्ण और मेघनाथ का भी होगा दहन।यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे शामिल।डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, आशुतोष टण्डन, मेयर संयुक्ता भाटिया होगी शामिल।आयोजन में हजारों की संख्या में होंगे लोग शामिल।राजधानी में दुर्गा पूजा की भी छाई धूम।आयोजन के तहत राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
410 सिपाही, 175 उपनिरीक्षक, 27 महिला पुलिसकर्मी, 317 हेड कांस्टेबल, 660 आरक्षी, 128 महिला आरक्षी और 4 कम्पनी पीएसी , एलआईयू टीम तैनात।
सीसीटीवी के साथ ड्रोन कैमरे की निगरानी में संदिग्ध लोगों पर पुलिस की रहेगी नजर।