शोक सभा आयोजित कर हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कमलेश तिवारी को दी श्रद्धांजलि



दुद्धी)सोनभद्र- हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि की अध्यक्षता में डीसीएफ गेस्ट हाउस में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया ।शोक सभा के दौरान डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या करना व कराना छुद्र मानसिकता का परिचायक है।इसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है। डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी ने कहा कि कमलेश तिवारी हिन्दू महासभा के नेता रहे ,जिनकी कल लखनऊ में  खुर्शीद बाग उनके कार्यालय पर गोली मारकर हत्या कर दी गई और चाकुओ से गोद दिया गया ।ऐसे हिंदूवादी संगठन के नेता की हत्या किए जाने से हिन्दू समाज मर्माहत है ।इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखा गया। सरकार उनके हत्यारो की गिरफ्तारी के साथ साथ इस हत्याकांड से जुड़े सभी लोगो पर त्वरित और कड़ी कार्यवाही करें।इस अवसर पर राजीव कुमार, मनीष जायसवाल,भोलू जायसवाल, नीरज कुमार  उपस्थित रहे।।