छठ घाट से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र




अवैध कब्जे हटाए जाने की किया मांग


( दुद्धी/सोनभद्र )आज दुद्धी तहसील प्रांगण में समाधान दिवस के कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी सोनभद्र एस रामलिंगम  एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। जिसके दौरान ग्राम  रजखड़ के ग्रामीण व सम्मानित जनों ने गांव में बने पुराने समय से छठ घाट को गांव के कुछ लोग जो छठ घाट की भूमि पर अवैध कब्जा करने  से परेशान होकर आज इस समस्या के लिए जिलाधिकारी सोनभद्र से अवैध कब्जे हटाए जाने के लिए गुहार लगाई। तहसील दिवस कार्यक्रम में इस समस्या को लेकर कई दर्जन ग्रामीण एकत्रित हो ।

प्रार्थना पत्र देते हुए इस समस्या को अवगत कराया गया


सभी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि उक्त रजखड  ग्राम में बने छठ घाट की भूमि पर  कुछ ग्रामीणों  द्वारा अवैध जोत कोड करते  हुए अवैध कब्जा करने पर अमादा हो गये ।जिसे प्रशासन द्वारा जल्द ही रोका जाए। और गाँव मे बने छठ घाट का सीमांकन कर ग्रामीणों को इस समस्या का निदान दिलाया जाए । जिससे कि गांव की पुश्तैनी छठ घाट जो सदियों से परंपरागत ढंग से  पूजा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम होने में कोई व्यवधान या समस्या गांव के दबंग लोगों द्वारा  न होसके । इस मौके पर बृजेश कुशवाहा मदन कुमार अनिल कुमार संजय कुमार मौर्य धर्मेंद्र कुमार मुन्नालाल रामप्यारे संजय कुमार अखिलेश कुमार दिलीप कुमार संजय कुमार मनोज कुमार राजेश प्रसाद अमित कुमार विजय कुमार विकास कुमार दीपक प्रदुमन चंद्र कुमार कृष्णा दास राकेश कुमार कमलेश कुमार राजेश्वर सहित  कई लोग मौजूद रहे।