स्विफ्ट डिजायर और अल्टो कार में आमने सामने भिड़ंत दो गंभीर रूप से घायल



उघैती (बदायूं) उघैती थाना क्षेत्र के बदायूं -बिजनौर हाइवे पर समीप गाँव चाचीपुर के भट्टे के सामने स्विफ्ट डिजायर और आल्टो कार में आमने -सामने हुई भिड़ंत में दोनों कारो के युवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे दो कारें आपस में भिड़ गई। बिल्सी की तरफ से आ रही आल्टो HR 06 M 0108 सवार शराब के नशे में धुत होकर इस्लामनगर की तरफ से आ रही शिफ्ट डिजायर UP 24 X 2653 कार में जोरदार मारी टक्कर। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी क्षतिग्रस्त हो गए।
बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम बन्नी ढकपुरा निवासी योगेंद्र (21) पुत्र वीरेंद्र, मोहित (30) पुत्र सौदान सिंह जो शिफ्ट डिजार से अपने गांव वापस आ रहे थे। तभी ग्राम सिरतोल निवासी ध्रुवपाल जाटव की गाड़ी बताई जा रही है जो अपने अल्टो गाड़ी से कहीं बाहर जा रहे थे। जिसमें अल्टो बिल्सी की तरफ से आ रही थी और स्विफ्ट डिजार इस्लाम नगर की तरफ जैसे ही दोनों गाड़ी चाचीपुर भट्टे के पास पहुंची तो अल्टो गाड़ी का बैलेंस बिगाड़ जाने से आमने-सामने भिड़ंत हो गई और गाड़ियों के परखच्चे उड़े गए जिससे दोनों गांवों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तभी राहगीरों ने डायल100 को सूचना दी साथ ही सूचना मिलने पर उघैती थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और 108 नंबर एंबुलेंस कॉल करने पर नही पहुँची तो डायल100  पीआरवी1319 के द्वारा बिल्सी सीएचसी केंद्र पर पहुचाए गए। और साथ ही शिफ्ट डिजायर वालो को मामूली चोट आने से  उघैती में निजी अस्पताल में ही भर्ती कराया।