भव्यता के साथ नगर में निकाली गई साईं पालकी
उझानी- साईं भक्तों ने श्रद्धा के साथ नगर में साईं पालकी निकाली बिहारी जी के मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार से भ्रमण करती हुई पालकी का समापन बिहारी जी के मंदिर पर हुआ साईं बाबा की कृपा और दया सभी नगर वासियों पर बनी रहे पंडित शिवकुमार उझानी नगर की सही सलामती की कामना की इस शुभ अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह भाजपा नेता अजय तोमर दीप नेता अरविंद शर्मा आदित्य शर्मा सहित महिला बच्चे और भक्त शामिल थे