इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर






सिंगरौली।म प्र।

02 अक्टूबर गांधी जयंती के 150वी वर्षगांठ पर बिलौंजी स्थित नवीन ट्रामा सेंटर में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया ।इस आयोजन में रेडक्रॉस के अध्यक्ष एवं  जिला कलेक्टर श्री के.व्ही. एस चौधरी IAS, विजय सिंह IFS, संघ प्रिय IAS,  एवं रेड क्रॉस उपाध्यक्ष श्री मनोज प्रताप सिंह, श्री संजय प्रताप सिंह, श्री गोपाल अवस्थी, एस डी गर्ग , राजीव सिंह, पी डब्ल्यू डी इंजीनियर मनीष कुमार एवं एक नई सोच"बदलाव" ग्रुप तथा अन्य सदस्यों द्वारा स्वैक्षिक राक्तदान किया गया ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर रेडक्रास चेयरमैन द्वारा घोषणा की गयी कि अध्यक्ष एंव कलेक्टर महोदय की अनुमति से जिले के अति कुपोषित बच्चे जिनमे खून की कमी है उन्हें रेड क्रास द्वारा निःशुल्क खून दिये जाने का निर्णय लिया गया है

इनकी रही उपस्थिति -
रेडक्रॉस उपाध्यक्ष एवं सी ई ओ जिला पंचायत सिंगरौली ऋतुराज IAS  , नगर निगम कमिश्नर श्री शिवेंद्र सिंह,जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.पी.पटेल,सिविल सर्जन डॉ एन. के.जैन तथा जिला चिकित्सालय के अन्य नर्सिंग स्टाफ एवं
रेड क्रॉस उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह,चेयरमैन राजमोहन श्रीवास्तव,वाईस चेयरमैन डॉ डी. डी. मिश्रा, सचिव डॉ डी. के. मिश्रा, संजय प्रताप सिंह, ब्लड बैंक मेडिकल डायरेक्टर डॉ आर डी द्विवेदी, मिथिलेश मिश्रा,जितेंद्र सिंह, सुरेश गिरी, राजीव सिंह, कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश दुबे, टेक्निकल सुपरवाइजर श्री अमित श्रीवास्तव , टेकनीशियन नीतू सिंह , ट्रेनी टेक्नीशियन सुनीता शाह , अटेंडेंट रामकली रजक तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहें ।