दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव में आज दोपहर 1 बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर कटौली गांव में पहला पक्ष से श्यामबिहारी पुत्र छन्नू संजय कुमार पुत्र श्यामबिहारी व दूसरा पक्ष रामबरन पुत्र मोती व राजेश कुमार पुत्र रामबरन सभी निवासी कटौली ने किसी बात को लेकर मारपीट कर लिया । सूचना पर मौके पहुँची 100 डायल पुलिस के एस आई महेंद्र यादव ने सभी का समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर इलाज करा कर थाने ले गए।