सालों से बिजली व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों में आक्रोश




(विंढमगंज/सोनभद्र)ब्लॉक दुद्धी क्षेत्र के केवाल गाँव के एक टोला रासपहरी में 14 माह से ग्रामीण बिजली के इंतजार में कर रहे है, कि आखिर इस बार की दिवाली में बिजली आएगी और समूचा गांव चंचमएगी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय से ही विद्युत आपूर्ति ठप हुआ है। जबकि गांव में ही केवाल सब स्टेशन है उसी क्षेत्र के 500मीटर की दूरी पर रासपहरी टोला में 14 माह से आपूर्ति ठप कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि विजली विभाग के जेई और ठेकेदार अपने मनमाने रवैये से कार्य करके हमारे फसल को बर्बाद करने के बाद वहाँ कार्य किया और बिजली के पोल व तार की नई व्यवस्था किया ,घरों में मीटर भी लगाई गई।
लेकिन अभी तक बस्ती में विद्युत आपूर्ति नही किया गया। जिससे मंगलवार की सुबह समस्त ग्रामीणों ने  इकठ्ठा होकर जेई,एसडीओ और ठेकेदारों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। जबकि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि जल्द से जल्द हमारे गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल किया जाए। जिसे दीपावली में घरों के आंगन में दीपों की बत्ती जलाकर ग्रामीण खुशियां मना सके। इस अवसर पर रंभा देवी ,विमला देवी ,सरस्वती देवी, मेनका देवी ,ममता देवी ,चांदनी देवी, शारदा देवी ,अमृता देवी ,आरती देवी, बिगनी देवी, मनोज कुमार भारती, गंगाराम छोटेलाल ,राजकुमार, गजाधर, मनोज, शोभाराम ,सुदर्शन राम, राजकुमार भारती ,त्रिलोकी नाथ यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।