आदर्श रामलीला मनवसा में हुआ लंका दहन का मंचन






गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट

दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के मनबसा गांव  में आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा लंका दहन का बहुत ही भव्य तरीके से मंचन किया गया।जिसमे पवन पुत्र हनुमान जी सीता माता की खोज में लंका नगरी जाते है और सीता माता की दर्शन के पश्चात बगीचे में उन्हें  मेघनाथ द्वारा बंदी बना लिया जाता है और लंकापति के सामने पेश किया जाता है। और वह उनके पूंछ में आग लगा दिया जाता है।तब हनुमान जी  द्वारा पुरे सोने की लंका नगरी में आग लगा दी जाती है। रामलीला के मंचन और सञ्चालन में मुख्य रूप से रामलीला कमिटी के अध्यक्ष गौतम पटेल,उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा,व्यस्थापक मुहम्मद इब्राहिम,डायरेक्टर अवनीश सिंह और रामलीला कमिटी के पात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।