उत्तर प्रदेश के सात शहर बनेंगे स्मार्ट सिटी




उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के 7 बड़े शहरों को स्मार्ट
सिटी बनाने जार ही है जिस की चकाचौंध से  जनता को लुभा जा सके  स्मार्ट सिटी बनाने वाले शहरों में  यह शहर होंगे जिनमें गाजियाबाद ,अयोध्या ,मेरठ ,गोरखपुर ,फिरोजाबाद ,मथुरा वृंदावन , साहजहाँपुर, शामिल है इन शहरों को गृह विभाग के सहयोग से सेफ सिटी बनाया जाएगा दरअसल प्रदेश में 17 नगर निगम है इनमें से 10 नगर निगम वाले शहरों का चयन केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी के रूप में पहले से ही कर लिया है इनमें से लखनऊ कानपुर, आगरा ,इलाहाबाद ,झांसी ,वाराणसी मुरादाबाद ,सहारनपुर ,बरेली ,अलीगढ़ ,शामिल है ऐसे में प्रदेश के 7 साल बच गए थे इन शहरों को अब प्रदेश सरकार अपने खर्चे पर स्मार्ट सिटी बनाएगी इसके लिए सरकार ने राज्य स्मार्ट सिटी मिशन गाइडलाइन भी तैयार कर ली है इसी के अनुसार इन सहरो का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी मिशन गाइडलाइन के अनुसार मंडलायुक्त संबंधित नगर आयुक्त जिलाधिकारी की समिति कार्यों का चयन कर उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेंगे यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी यहां से हरी झंडी मिलने के बाद में काम शुरू हो जाएगा।