शक्तिनगर।सोनभद्र*
युवा समाज सेवा कमेटी ने ब्लड कैंसर से पीड़ित एक गरीब परिवार के बच्चे को सहयोग धनराशि प्रदान की।
कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो जाने के कारण उस गरीब परिवार कोयुवा समाज सेवा कमेटी आपस मै चंदा कर सहयोग धनराशि प्रदान की।
शक्तिनगर सोनभद्र युवा समाज सेवा कमेटी
मंटू ,गोविंदा केशरी, दिवाकर केशरी,रिक्की,विशाल,जोंटी ,असहर,राजु ठाकुर,दानिश,सोनू एवं रेहान
के नेतृत्व में एक छोटा सा बच्चा जिसका नाम पवन कुमार S/O कुंज बिहारी है जो कि मोती ढाबा के पास का रहने वाला है जिसको ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी है। और उसका परिवार बहुत ही गरीब है, उस गरीब परिवार के लिए शक्तिनगर युवा समाज कमेटी उस गरीब परिवार के लिए चंदा इकट्ठा कर उसके परिवार को सहयोग धनराशि प्रदान की गई ।
और युवा समाज सेवा कमेटी ने संकल्प लिया कि युवा समाज सेवा कमेटी हमेशा समाज में गरीब लोगो की सहायता करते रहेंगे।