दुद्धी में अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर हुए सीज



दुद्धी।अवैध  बालू खनन करते दो ट्रेक्टरों किकेश राय ने मुखबीर के सुचना पर मंगलवार को तड़के नगवां गांव के पास से बालू से लोड दो ट्रैक्टरों को उस समय धर दबोचा  जब वे कहीं बेचने के फिराक  में थे।जिसकी जानकारी जंगल विभाग व खनन विभाग को दे दी गयी हैं जिससे अवैध बा लू खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गयीं हैं।लोग रिश्वत भी पुलिस को बालू माफियाओं ने सुबिधा शुल्क देंने का प्रयास करने की चर्चा भी रही ।मगर ईमानदार पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के कड़े तेवर के चलते वे सफल नही हो सके।इसकी चर्चा चाय पान की दुकानों पर होती रही।