गोविंन्दपुर/ से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के बनवासी सेवा आश्रम गोविंन्दपुर में आज जनपद स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के मार्गदर्शकों के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में प्रोजेक्ट के विषयों और उनको किस तरह से बनाया जाये इन बातों को लेकर चर्चा की गयी।तत्पश्चात सभी विद्यालय के मार्गदर्शकों ने तय किया कि अक्टूबर के अंत तक विद्यालय स्तरीय बच्चो से प्रस्तुति कराया जायेगा।और जनपद स्तरीय कार्यक्रम 13 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। कार्यशाला का संयोजन सर्वजीत सिंह ने किया।कार्यशाला में राष्ट्रीय बाल विज्ञानं कांग्रेस के जिला समन्वयक विमल सिंह,प्रदीप सिंह बनवासी सेवा आश्रम शिक्षा संयोजक,राम प्रकाश पांडेय(प्रबंधक शिव संकल्प इण्टर कॉलेज बक्रीहवा),ईश्वर चन्द पांडेय(बालिका कस्तूरबा विद्यालय बभनी),सुभाष प्रसाद शाही,ओंकारनाथ पांडेय,कमलेश सिंह,इंदुबाला सिंह,रमेश कुमार, विनय कुमार सम्मिलित रहे।