हिंदी समाचार अपडेट नशेड़ी पॉकेटमार चढ़ा पुलिस के हत्थे



दुद्धी। हिंदी समाचार अपडेट स्थानीय नगर पंचायत के काली मंदिर रोड़ पर टेढ़ा निवासी युवक शराब के नशे में धुत युवक बार बार अपने पर्स को निकाल कर रुपये दिखा रहा था।इतने में मौके पर एक अन्य शराबी ने उसके पर्स को छीन कर फरार हो गया।जिसकी खबर लगते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई और लोगो के निशानदेही पर कथित शराबी चोर को पकड़ कर थाने ले आयी।पुलिस अग्रिम करवाई में जुट गई है। हिंदी समाचार अपडेट  में टेढ़ा निवासी वीरेंद्र पुत्र मोती भुइयां आज दुद्धी बाजार किसी काम से आया था।जो आज दोपहर ढाई बजे क़स्बे के काली मंदिर मोड़ के समीप अपने पॉकेट में रखे पर्स को  बार बार निकाल कर बड़बड़ा रहा था जो नशे में धुत बताया गया।इतने में करीब 2 की संख्या में शराबी युवक उसके पास रखे पर्स को लेकर फरार हो गए।इतने किसी ने इसकी सूचना वालेंटियर ग्रुप में डाल दी। सूचना पर सक्रिय पुलिस ने पीड़ित शराबी युवक को अस्पताल भर्ती कराया वहीं लोगों की निशानदेही पर कथित पॉकेट मार को धर दबोचा।
 प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कथित पॉकेट मार अजित पुत्र राजेश निवासी वार्ड नं 1 को पुलिस ने हिरासत में लिया गया जो नशे में धुत है वहीं पीड़ित युवक अस्पताल से कही फरार हो गया है ।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।उन्होंने कहा कि जब पीड़ित युवक की तहरीर मिलेगी तो मामला दर्ज किया जाएगा।