विजय दशमी पर पुलिस लाइन में एडीजी और एसपी ने शस्त्र पूजन कर किया हर्ष फायर




देशभर में मंगलवार को दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है।
 इस दिन शस्त्र पूजन की परंपरा सदियों पुरानी है। इसी परंपरा का निर्वहनआज डीआरपी लाइन में पुलिस अधिकारियों ने शस्त्र पूजन कर किया। शस्त्र पूजन के दौरान एडीजी और एसएसपी ने हर्ष फायर कर सभी को दशहरे की बधाई भी दी।इस मौके पर पुलिस ने अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

डीआरपी लाइन में आज इंदौर रेंज के एडीजी वरुण कपूर, एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र और तीनों एसपी ने हवन कर शस्त्रों का पूजन किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार विजयादशमी बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। ऐसे में पुलिस का प्रयास है कि वह बुरा काम करने वाले, देश विरोधी ताकतों और झगड़ा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करे। दशहरे पर हर बार शस्त्र पूजन के बाद अधिकारियो द्वारा हर्ष फायर किया जाता है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी पूजन के बाद पुलिस अधिकारियो ने हर्ष फायर किया।