समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव कलीम अहमद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन






आज दिनांक 04 10 2019 को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव कलीम अहमद के नेर्तत्व में  लखीमपुर  संवेदनहीन अस्पताल प्रशासन और पलिया थाना पुलिस के विरुद्ध कार्य वाही के लिए दिया जिलाधिकारी को दिया । जिस पर जिलाधिकारी ने सपा नेताओं को आश्वासन दिया कि इस संबंधित जल्द ही उनकी यथासंभव मदद की जाएगी  ज्ञापन देने वालों में रियाजुल्ला खान
जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी,Vinay Misra जी,अविनाश चौधरी ,Mirza Shekhu,Mo Naeem Rayin
Ravishanker Verma,Anurag Trivedi
प्रशान्त गौड़ ,अभिजीत गौड़,रवि कान्त वर्मा,Sikandar Husain,Imran Rza Imran,Sumit Singh Chauhan,दिलशाद खान आदि समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।