अज्ञात कारणों से नाबालिक लड़की ने की आत्महत्या




गोंडा ब्यूरो पवन कुमार द्विवेदी 
गोंडा - इटियाथोक थाना क्षेत्र के रानी पुर गांव मे नाबालिक लड़की की अज्ञात कारणो से फासी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार राम पुत्र पंचम धोबी की करीब 16 वर्षीय पुत्री ने करीब 10 बजे दिन मे अज्ञात कारणो से लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।जिसकी जानकारी पुलिस को मिली ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया है ।अभी तक कारणो का पता नही चल पाया है ।इटियाथोक पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल करने के उपरांत ही पता चलेगा कि किन कारणो से एक नाबालिग लडकी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका का पिता प्रदेश मे रहकर अपनी रोजी रोटी चलाता है ।वही मृतका के माता का कहना है कि वह करीब आठ बजे घर से बाहर किसी काम से गई थी जब लौटकर आई तो अंदर से दरवाजा बंद था ।उसने डुपटटे से फासी लगा ली ।वही मृतका के दो छोटे भाई है एक भाई स्कूल गया था ।घर पर कोई नही था उसका फायदा उठाकर यह कदम उठाया ।जन चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग है ।यह जांच के बाद पता चलेगा कि उसने किस कारण से आत्म हत्या की ।