गांधी जी के विचारों और पर्यावरण प्रदूषण को लेकर ग्राम स्वराज्य सभा आयोजित



गोविंन्दपुर/ से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के बनवासी सेवा आश्रम कार्य क्षेत्र के खैराही केंद्र परिसर में आज गांधी जी के 150वीं जयंती के तहत ग्राम स्वराज सभा की क्षेत्रीय सभा का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में गांधी जी के विचारों और पर्यावरण प्रदुषण को लेकर चर्चा की गयी। सिंगरौली प्रदुषण मुक्ति वाहिनी के संयोजक दिनेश कुमार जायसवाल के कहा कि पर्यावरण
प्रदुषण की समस्या और एन जी टी के द्वारा दिए गए आदेश कैसे लागु हो और हमे क्या करना चाहिये ये बातों को गोष्ठी में रखा।वही सभा की संबोधित करते हुए शुभा प्रेम ने कहा कि हमे मजबूत बनाने के लिए संगठित होना होगा।इसके लिए प्रत्येक परिवार को कम से कम एक रुपये सर्वोदय पात्र बनाकर रोज इक्कठा करे और उसे समाज के हिट में खर्च करे। इस बात पर सभी लोगो ने सहमति जताई।सभा के अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान रामविचार ने कहा कि हर महीने संघठन की बैठक होनी चाहिए।और सभा में उपस्थित अन्य लोगो ने भी अपने अपने विचार रखे।