ब्रेकिंग न्यूज़ करेंट- एलीफेंट ने युवती को कुचल कर मौत के घाट उतारा


ब्रेकिंग न्यूज़ करेंट एलीफेंट ने युवती को कुचल कर मौत के घाट उतारा
पप्पू जायसवाल

सूरजपुर-सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में हाथियो और इंसानो के बीच संघर्ष थमने का नाम नही ले रहा है,एक तरफ जंगली हाथियो का उत्पात के बीच इंसानो का मौत जारी है तो वही दुसरी तरफ जंगली हाथियों का भी मरने मारना का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा ले रहा है। अभी तक लगभग एक दर्जन से ज्यादा हाथियों की मौत हो चुकी है तो वही इंसानी जानो की लिस्ट ज्यादा ही लंबी हो चली है। प्रतापपुर क्षेत्र मे आंतक का प्रर्याय बन चुके हाथी ने रमकोला के जंगल मे युवती को कुचलकर मारा डाला। मृतक युवती का नाम 17 वर्षीय शोनामुनी अयाम थी। बरपटीया गांव रहने वाली मृतिका रमकोला अभ्यारण मे फारेस्ट कर्मचारीयो के साथ गणना मे गई हुई थी। उसी दौरान हाथी से सामना होने पर हाथी ने कुचलकर मार डाला जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तो वही वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के मटिगड़ा के जंगल में मादा हाथी का शव मिलने की सूचना पर प्रतापपुर रेंज अधिकारी मौके पहुचे जहा पर मादा हाथी शव पडा हुआ मिला । मृत हाथी के शव मुआयना पश्चात् हाथी की मौत दो दिन पहले बताई जा रही है मौके पर ही पंचनामा तैयार कर पीएम कर शव को दफना दिया गया। बरहाल हाथी की मौत का अनुमान करेंट लगने से बताया जा रहा है बरहाल मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।