बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अपराधियों पर साधा निशाना


पंकज पाराशर छतरपुर*
नई दिल्ली  हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी  भाजपा को 90 में से 40 सीटों पर जीत मिली है। वह बहुमत के आंकड़े से छह सीटे कम है। इसी बीच विवादित चेहरा रहे हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता और सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है  लेकिन अब गोपाल कांडा के नाम पर बीजेपी घिरती हुई दिखाई दे रही है  एक तरफ जहां विरोधियों ने भाजपा को निशाने पर लिया है, वहीं पार्टी के भीतर ही विरोधी सुर उठने लगे हैं  इसे लेकर भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारत की प्रतिक्रिया आई है। भाजपा की फायर ब्रांड नेता मानी जाने वाली मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेने की अपील की  उन्होंने कहा कि बीजेपी नैतिकता नहीं भूले  उमा भारती ने कहा कि 'मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।'
उन्होंने आगे कहा, 'गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं। मैं भाजपा से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है।'
पूर्व मंत्री ने कहा, 'हरियाणा में हमारी सरकार जरूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे भाजपा के कार्यकर्ता साफ़ सुथरे जिंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों।' भारती ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में जीत को लेकर भाजपा को बधाई भी दी।