आज नोएडा के सेक्टर 74 में भारत जागरूक नागरिक संगठन ने अपना BJNS बर्तन बैंक का शुभारंभ किया l संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने पर्यावरण बचाओ एवं प्लास्टिक हटाओ का नारा देते हुए कहा की प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का प्रयोग दैनिक जीवन में बहुत ज्यादा हो गया है lप्लास्टिक एवं पॉलीथिन शीघ्र नष्ट नहीं होता है सैकड़ों साल लग जाते हैं l यह प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है lइससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता हैl इसी चीज को ध्यान में रखते हुए एवं लोगों को जागरूक करने हेतु बीजेएनएस बर्तन बैंक का आज शुभारंभ किया गया lइसमें विधिवत पूजा अर्चना की गई lविशिष्ट अतिथि, सीए ध्रुव अग्रवाल जी ने फीता काटकर इस बैंक का उद्घाटन किया lउन्होंने कहा कि भारत जागरूक नागरिक संगठन की बर्तन बैंक खोलने की योजना अच्छी पहल है lजनता स्टील के बर्तन का प्रयोग कर पर्यावरण एवं पृथ्वी को बचाने में मदद करें . आज ही संगठन में जितेंद्र कुमार जैन शामिल हुए उन्हें सेक्टर 74 का प्रभार दिया गया lउन्होंने कहा कि स्टील का बर्तन का प्रयोग भंडारा कंचक खरना जैसे कार्यक्रमों में करना चाहिए l बर्तन बैंक निशुल्क है. इसमें प्रति सेट ₹200 सिक्योरिटी मनी है जो बर्तन को 24 घंटे में वापस करने के बाद वापस कर दी जाएगी. एक सेट की कीमत ₹225 हैं, जिसमें अच्छे क्वालिटी के स्टील की थाली ग्लास कटोरी एवं चम्मच मिलेगा. हर बर्तन में बीजेएनएस बर्तन बैंक लिखा हुआ हैlप्रतिदिन विलंब शुल्क ₹5 प्रति सेट है lअगर बर्तन सेट छतिग्रस्त या फिर गुम हो गया तो प्रति सेट ढाई सो रुपए जुर्माना देना पड़ेगा l नाम मात्र का साफ सफाई के लिए मेंटेनेंस लिया जाएगा l
शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि लोग भंडारा कंचन जन्मदिन छठ के खरना आदि में लोग थर्माकोल प्लास्टिक एवं अन्य सिंगल यूज़ पॉलीथिन का प्रयोग करते हैंl, लोगों के पास अब विकल्प है कि वह साफ-सुथरे और अच्छे क्वालिटी के स्टील का बर्तन का प्रयोग इन कार्यक्रमों में कर सकते हैं और पर्यावरण एवं पृथ्वी को बचाने में मदद कर सकते हैंl थर्माकोल , एवं प्लास्टिक के सिंगल यूज़ बर्तन में खाना खाने के बाद वह ऐसे ही बेकार हो जाता है lइस कूड़े को हटाने में भी एक-दो दिन लग जाते हैं तब तक अवशेष खाना सड़ जाता है जो कि बदबू एवं संक्रमण पैदा करते हैं lइनसे लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है l प्लास्टिक तो सैकड़ों साल तक नहीं गलती है lलेकिन स्टील के बर्तन को प्रयोग करने के तुरंत बाद ही धो लिया जाता है, जिससे बदबू एवं संक्रमण की संभावनाएं खत्म हो जाती है lआज के कार्यक्रम में अतुल श्रीवास्तव, शैलेंद्र वर्णवाल , ध्रुव अग्रवाल जितेंद्र जैन, सुनील डंगवाल, सिद्धार्थ झा, खुशी ,आरणी ,सान्वी माधुरी झा, राधे अग्रवाल आदि मौजूद रहेl
शैलेंद्र वर्णवाल
अध्यक्ष
9891167773