दिन पर दिन बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी का कारवां




आदमी पार्टी में लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है, इसी क्रम में आज दिनाँक 30 अक्टूबर 2019 को  नोएडा में गरीब बच्चों के लिये कार्य करने वाली सामाजिक संस्था सेवियर्स वेलफेयर  सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट प्रशान्त रावत ने आम आदमी पार्टी के गौत्तमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन के साथ आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी से दिल्ली में मुलाकात कर आम आदमी पार्टी नोएडा के लिये काम करने की ईच्छा जताई जिस पर सांसद संजय सिंह जी ने एडवोकेट प्रशान्त रावत को पार्टी की टोपी पहना कर आप में शामिल कराया ।

      सांसद संजय सिंह ने पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन को जिले की तीनों विधानसभाओ नोएडा, दादरी एवं जेवर में 2022 के चुनावों की तैयारियाँ करने को कहा एवं जिले में संगठन के विस्तार में तेजी लाने के साथ साथ पार्टी से जुड़ने वाले नये लोगों को उनकी काबिलयत के अनुसार संगठन में जिम्मेदारी देने को कहा और बताया कि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दम-खम के साथ उतरेगी