Pappu Jaiswal
सूरजपुर 21 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला सूरजपुर अंतर्गत नगरीय क्षेत्र सूरजपुर में संघन आबादी व भीड़ होने से अम्बिकापुर-मनेन्द्रगढ़ मुख्य मार्ग एवं भैयाथान मार्ग नगर के मध्यभाग से गुजरने के कारण आये दिन दुर्घटना की संभावना एवं जमा की स्थिति बनी रहती है। जिसे देखते हुए नगर के बाहरी सीमा में दोनो तरफ बाई पास सड़क का निर्माण किया गया है। नगर की स्थिति को संतुलित बनाये रखने हेतु प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक नगर से गुजरने वाले भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाता है। उक्त समय अनुसार भारी वाहन बाईपास सड़क से आवागमन करेगी एवं नगर के भीतर समान खाली करने एवं लोड करने आने वाले वाहनों पर यह आदेश ( प्रतिबंध ) लागू नहीं होगा।