सिंगरौली।म प्रमोरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बस स्टैंड समीप जुआ खेलते सात आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान थाना मोरवा में पदस्थ उप निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग *बस स्टैंड समीप सुलभ कंपलेक्स के पीछे* बैठकर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। इसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद *पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन* के निर्देशन पर *निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* द्वारा तस्दीक के लिए भेजे गए उप निरीक्षक अमन वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सतीश दीक्षित,
प्रधान आरक्षक राजेश द्विवेदी, आरक्षक जानकी तिवारी एवं राजा ठाकुर ने छापा मारकर जुआ खेलते *झिंगुरदा निवासी जगन्नाथ वर्मा, वार्ड क्रमांक 4 मोरवा निवासी असगर अली, मढौली निवासी अनुरुध कुमार पनाडिया, चकरिया निवासी शीतला प्रसाद पनिका, पेडताली निवासी राजेंद्र प्रसाद प्रजापति, गणेश पनिका एवं सर्किट हाउस मोरवा निवासी राजरथ रजक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके पास से कुल 4105 नगद व ताश के 52 पत्ते बरामद हुए है। सभी के ऊपर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।