विश्व स्तरीय पिंकथान समारोह आयोजित 7 महिलाओं ने लिया भाग

दुद्धी।फिटनेस के प्रति जागरुकता को लेकर सिगरा स्टेडियम वाराणसी में एक दिवसीय पिंकथान दौड़ का आयोजन किया गया।महिलाओं हमें आपकी जरूरत है और आपके परिवार को आपकी जरूरत है यह संदेश लेकर वाराणसी में कल रविवार को पिंकथान 2019 नाम से कार्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।आयोजन का मुख्य मकसद महिलाओं के सेहत में सुधार के साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।' 
पिंकथान नाम से खेल का आयोजन विश्व के 12 देशों के 80 शहरों और 200 लोकेशन पर यह आयोजन सम्पन्न हुआ।बम्बई से सुरजीत कौर वाराणसी को लीड कर रही है ।मिलिंद सोमण ब्रांड अम्बेसडर के रूप में अगुवाई कर रहे है।वाराणसी में अंतराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने मैदान में उतरकर महिलाओं को सेहत के लिए वाराणसी की ब्रांड एम्बेसडर बनकर मुहिम छेड़ी है।कल सुबह 7 बजे सिगरा स्टेडियम में कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगानसे 
हुआ।मालूम हो कि विश्वस्तरीय पिंकथान इस आयोजन 
में सोंनभद्र से वंदना कुशवाहा ,उमा गुप्ता ,संगीता वर्मा ,सुनीता ,विद्यावती ,रीतू सोनी ,सोनी कुशवाहा कुल सात लोगों ने भाग लेकर ग्रीन काशी ,क्लीन काशी में दुद्धी का नाम रोशन किया और प्रतिभाग करने का मेडल व प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया।उक्त आशय की जानकारी प्रतिभागी वंदना कुशवाहा ने दिया।