नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के 9 अधिकारी एवं 54 कर्मचारी बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हुए, जिनमें कंपनी मुख्यालय से महाप्रबंधक (सिविल) श्री ए॰ के॰ सिंह, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री पी॰ के॰ सरकार, वरीय प्रबंधक (ई॰ एंड एम॰) श्री एन॰ पी॰ दूबे और सीनियर क्लर्क श्री सुशील कुमार पांडे शामिल थे। सेवानिवृत्त सहयोगियों के सम्मान में कंपनी मुख्यालय सहित सभी कोयला क्षेत्रो में अभिनंदन समारोह आयोजित किए गए। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित समारोह में कंपनी के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन.एन. ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने कहा कि एनसीएल परिवार कंपनी के स्तम्भ रहे सेवानिवृत्त कर्मियों के बेहतरीन कार्य हेतु आभारी है और कंपनी की उत्तरोत्तर बढ़ोतरी में इनका अहम योगदान रहा है। साथ ही, सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को आगामी पारी की शुभकमनाएं देते हुए उन्होंने आशा जताई कि वे अपने लंबे अनुभव का प्रयोग करते हुए समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे।
सभी सेवानिवृत अधिकारियों-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में एनसीएल में अपनी सेवाओं से जुड़े संस्मरण साझा किए। साथ ही, कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत कर्मियों से जुड़ी यादें साझा की। मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) श्री सत्य प्रकाश ने कार्यक्रम में शरीक होने के लिए सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत सहयोगियों का अभिनंदन किया गया।