सिंगरौली।विगत कई माह में विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन बरामदगी में जुटी साईबर सेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।सिंवरौली एसपी अभिजीत रंजन एवं एएसपी प्रदीप शेण्डे के मार्गदर्शन में साइबर सेल पुलिस टीम लगातार कार्यवाही करते हुये अलग अलग शहरों अन्य प्रांतों से करीब 8 लाख कीमती 62 नग मोबाइल सेट बरामद कर बुधवार दोपहर शिकायतकर्ताओं को लौटाया है ।साईबर सेल पुलिस टीम ने लगतार सर्चिंग करते हुए फोन का ईएमआई ट्रेस करते हुए 62 मोबाईल चलते हुये पाये गये थे टीम द्वारा साइबर सेल के जरिए अलग—अलग राज्यों से 62 नग मोबाईल सेट बरामद किये गये जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रूपये के लगभग है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिन लोगों से मोबाइल बरामद किए गए उन लोगो को यह भी नही पता था कि यह मोबाईल गुम व चोरी के हैं उन्होने यह मोबाईल सस्ते दामों में अनजान शातिर चोरो के झांसे में आकर खरीदे थे।
साइबर सेल पुलिस ने मोबाइल सेट बरामद करने में साइबर सेल टीम से विजय कुमार खरे, सोबाल वर्मा व दीपक परस्ते कि सराहनीय भूमिका रही।